नयी दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर अर्थव्यवस्था का बुरा हाल करने आरोप लगाया और कहा कि बिगड़ती अर्थव्यवस्था ने जनता को बेहाल कर दिया है।
गांधी ने कहा “अर्थव्यवस्था का बुरा हाल, जनता का हाल बेहाल – इस स्थिति में सुधार के लिए बिना समय गंवाए एक नई सोच और बिज़नेसेस के लिए एक नयी डील की ज़रूरत है।”
इसके साथ ही उन्होंने एक चार्ट भी पोस्ट किया है जिसमें कहा गया है “जीडीपी 5.4 प्रतिशत है जो दो साल में सबके नीचे है और रुपए 84.50 रुपए है जो रिकार्ड निचले स्तर पर है। इसी तरह से खुदरा महंगाई दर 6.21 प्रतिशत है जो 14 महीने में सबसे ज्यादा है। बेरोजगारी की दर 45 साल में सबसे ज्यादा है।”