One District One Product : पंजाब के निवेश प्रोत्साहन, उद्योग और वाणिज्य मंत्नी तरुणप्रीत सिंह सौंड ने कहा है कि पंजाब में उद्योगों की मजबूती के लिए वन टाइम सेटलमेंट योजनाओं में संशोधन करके एक माह के भीतर लागू किया जाएगा ताकि पंजाब में उद्योगों व उद्योगपतियों की राह सरल हो सके। सोंद शुक्रवार को अमृतसर में शुरू हुए 18 वें पंजाब इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो (पाईटैक्स) के औपचारिक उदघाटन के अवसर पर उद्योगपतियों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्नी भगवंत सिंह मान राज्य में अधिकतम निवेश आकर्षित करने के लिए देश-विदेश के नामी उद्योगपतियों के साथ बैठकें कर रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप भविष्य में कुशल युवाओं की मांग बढ़ेगी। पंजाब की औद्योगिक नीति में भी कई तरह के संशोधन करके उसका सरलीकरण किया जा रहा है। भविष्य में उद्योगपतियों को औद्योगिक नीति में भी कइ तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे।
सोंद ने कहा कि पंजाब इज ऑफ डुइंग बिजनेस के मामले में देश का अग्रणी राज्य है। प्रदेश में चल रहे एमएसएमई रोजगारसृजन में पंजाब सरकार का सहयोग कर रहे हैं। बुनियादी ढांचा विकास के मामले में हुए सर्वेक्षणों में पंजाब भारत के पहले तीन राज्यों में शामिल है। सरकार का प्रयास है कि एक जिला एक उत्पाद को नई पहचान दी जाए।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए पीएचडीसीसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत जैन ने कहा कि पिछले 119 वर्षों से पीएचडीसीसीआई औद्योगिक क्र ांति में सहयोग करते हुए देश की उन्नति में भागीदार बनता रहा है। चैंबर का हमेशा प्रयास रहा है कि उद्योगों तथा सरकार के बीच सेतु का काम करते हुए नए उद्योगों को बढ़ावा दिया जाए।
पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री पंजाब चेप्टर के चेयर कर्ण गिल्होत्ना ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि पाईटैक्स का लगातार विस्तार किया ज रहा है। पिछले साल यहां 500 के करीब स्टाल लगाए गए थे इस बार यहां 600 से अधिक कारोबारी अपने उत्पाद लेकर पहुंचे हुए हैं।
इस अवसर पर विधायक जीवन जोत कौर, जसबीर संधू के अलावा पीएचडीसीसीआई के सीईओ एवं सैक्रेटरी जनरल डॉ.रणजीत मेहता, डिप्टी सैक्रेटरी जनरल नवीन सेठ, चैंबर की क्षेत्नीय निदेशक भारती सूद, स्थानीय संयोजक जयदीप सिंह के अलावा कई गणमान्य मौजूद थे।