जयपुर: राजस्थान में झालावाड़ में थाना रायपुर क्षेत्र के ओसाव गांव में खेत से पानी का पाइप निकालने के विवाद में चाकू बाजी कर एक युवक की हत्या करने के प्रयास के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने आरोपी गोकुल सिंह (58) और उसके तीन बेटों गंगाराम (43), सूरज सिंह एवं नारायण सिंह (38) निवासी ओसाव थाना रायपुर को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है।