विज्ञापन

Mobile Network Problem : गांवों समेत अब शहरों में भी नेटवर्क की बढ़ी समस्या, कंपनियां नहीं दे रहीं ध्यान, कहीं छत पर, तो कहीं आंगन में नेटवर्क

Mobile Network Problem : वर्तमान में डिजिटल भारत के रूप में डिजिटल क्रांति के समय पर एंड्राइड मोबाइल फोन आज जीवनावश्यक वस्तु के रूप में अपनी पहचान बना ली है। गांवों के कई जगहों पर नेटवर्क नहीं होने से मोबाइल का उपयोग नहीं हो पा रहा है। इसकी वजह से इस गावों के नागरिक देश-दुनिया.

Mobile Network Problem : वर्तमान में डिजिटल भारत के रूप में डिजिटल क्रांति के समय पर एंड्राइड मोबाइल फोन आज जीवनावश्यक वस्तु के रूप में अपनी पहचान बना ली है। गांवों के कई जगहों पर नेटवर्क नहीं होने से मोबाइल का उपयोग नहीं हो पा रहा है। इसकी वजह से इस गावों के नागरिक देश-दुनिया की हलचलों से वंचित हो रहे हैं। नागरिकों ने इस संबंध में संबंधित कंपनियों के कस्टमर केयर से शिकायत की, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। आज सभी के पास में एंड्रॉयड फोन है, क्योंकि बैंक गैस सिलेंडर से लेकर हर काम के लिए मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ रही है। कंपनियां रिचार्ज में टॉक टाइम के साथ मोबाइल डाटा की सुविधा दे रखी है जिसमें अनेक महंगे प्लान भी है। शहर में अनेक लोगों ने मोबाइल के महंगे रिचार्ज करा लिए हैं, किंतु उन्हें ठीक से नेटवर्क नहीं मिल पा रहा है। जिससे वे काफी परेशान है। किसी के छत पर, तो किसी के घर के बाहर आंगन में कभी नेटवर्क आता है। कई बार बीच में ही नेटवर्क चला जाता है। इसकी वजह से लोग किसी से संपर्क नहीं कर पा रहे। साथ ही वे तकनीक का भी इस्तेमाल करने से वंचित है। नेटवर्क के अभाव में मोबाइल का नेटवर्क काम नहीं करता है इसकी वजह से लोगों के रिचार्ज के पैसे व्यर्थ चले जा रहे हैं। इसलिए कंपनियों से उवित और बेहतर सेवा देने की मांग लोगों ने की है।

बच्चों की पढ़ाई में भी होती है काफी तकलीफ
महंगे रिचार्ज करने के बाद भी नेटवर्क नहीं मिलने से समय पर काम नहीं होते है, वहीं बच्चों की पढ़ाई भी ऑनलाइन होने से उन्हें भी काफी तकलीफ होती है।
मोबाइल के रिचार्ज महंगे हो गए हैं, इसके बीच में यह चला कि अनेक लोगों ने अपने मोबाइल के सिम कार्ड को बीएसएनएल में पोर्ट किया, लेकिन अभी बीएसएनएल भगवान के भरोसे होने से लोगों को यह कहना पड़ रहा है कि बीएसएनएल से फोन करना यानी भगवान से भी फोन नहीं लगेगा तो आम इंसान क्या करेगा? बीएसएनएल के ग्राहकों को लग रहा है कि बीएसएनएल की सिम खरीद कर ठगा सा महसूस कर रहे हैं। इसलिए कंपनी को नेटवर्क की ओर शीघ्र ध्यान देना चाहिए।

Latest News