विज्ञापन

फरीदाबाद में युवक पर पुलिस का छापा, पकड़ा गया अवैध देसी कट्टा, कहा दबदबा बनाने के लिए दोस्त से 5000 में खरीदा

हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस टीम ने आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। मामला गांव एत्मादपुर पल्ला का है। जहां से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गश्त के दौरान आरोपी को देसी कट्टा के साथ धर–दबोच लिया।   आरोपी की पहचान फरीदाबाद के गांव एत्मादपुर पल्ला स्थित गली नंबर 6.

हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस टीम ने आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। मामला गांव एत्मादपुर पल्ला का है। जहां से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गश्त के दौरान आरोपी को देसी कट्टा के साथ धर–दबोच लिया।

 

आरोपी की पहचान फरीदाबाद के गांव एत्मादपुर पल्ला स्थित गली नंबर 6 छज्जन नगर मोहन एनक्लेव निवासी नितिन के रूप में हुई है। जिसे पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके खिलाफ अवैध हथियार का मामला दर्ज कर लिया है।

 

पुलिस टीम ने थाने पहुंच कर जांच करवाई तो सामने आया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज है। आरोपी के खिलाफ लड़ाई झगड़े में कुल 14 मामले फरीदाबाद, सोहना और सोनीपत में दर्ज है।

 

आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने इलाके में लोगों के मध्य डर उत्पन्न करने ओर दबदबा बनाने के लिए अपने किसी दोस्त से 5000 रुपए में कटा खरीदा था। पुलिस कट्टा विक्रेता दोस्त की भी तलाश में जुट गई है। हालांकि अपराध शाखा सेक्टर – 30 की टीम उस समय गीत पर थी।

 

इसी दौरान गुप्त सूचना में बताया गया कि युवक अवैध हथियार रखता है। इसके अलावा आरोपी किसी वारदात को अंजाम भी दे सकता है। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के घर छापा मार दिया।छापेमारी में वह रंगेहाथ पकड़ गया।

Latest News