जयपुर। जयपुर के एक सरकारी अस्पताल में कैंसर के इलाज के लिए भर्ती दस साल के बच्चे के पैर का अंगूठा कथित तौर पर चूहे ने कुतर दिया। बच्चे की बाद में मौत हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि बच्चे की मौत चूहे के काटने से नहीं बल्कि ‘‘सेप्टिसीमिया शॉक और उच्च संक्रमण’’ के कारण हुई। राजस्थान सरकार ने मामले की जांच के लिए समिति गठित की है। बच्चे को इलाज के लिए यहां स्टेट कैंसर हास्पिटल में 11 दिसंबर को भर्ती कराया गया था।
अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संदीप जसूजा ने कहा, बच्चे को बुखार और निमोनिया भी था। शुक्रवार को उच्च संक्रमण, सेप्टिसीमिया शॉक के कारण उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीश कुमार ने सवाई मान सिंह (एसएमएस) मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से रिपोर्ट मांगी है। एक स्थानीय अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार भर्ती होने के कुछ समय बाद ही बच्चा रोने लगा। जब उसके परिजनों ने उसके ऊपर से कंबल हटाया तो देखा कि उसके एक पैर के अंगूठे से चूहे के काटने के कारण खून बह रहा था।
परिजनों ने इसकी सूचना वहां मौजूद नर्सिंग स्टाफ को दी, जिन्होंने प्राथमिक उपचार के बाद पैर पर पट्टी बांध दी। जसूजा ने बताया कि चूहे के काटने की सूचना मिलते ही उन्होंने बच्चे का उपचार शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए गए हैं।