विज्ञापन

AI इंजीनियर के बाद हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या… पत्नी और ससुर को ठहराया मौत का जिम्मेदार

AI इंजीनियर अतुल सुभाष की मौत को लोग अभी भूला भी नहीं पाए हैं कि बेंगलुरु से एक और आत्महत्या का मामला सामने आया है। जी हां, बिल्कुल सहीं पढ़ा आपने। बता दें कि आत्महत्या करने वाला बेंगलुरु पुलिस में एक 33 साल का तिप्पन्ना अलुगुर हेड कांस्टेबल था। जिसका शव बायपनहल्ली के पास रेलवे ट्रैक पर मिला है।

बेंगलुरु :  AI इंजीनियर अतुल सुभाष की मौत को लोग अभी भूला भी नहीं पाए हैं कि बेंगलुरु से एक और आत्महत्या का मामला सामने आया है। जी हां, बिल्कुल सहीं पढ़ा आपने। बता दें कि आत्महत्या करने वाला बेंगलुरु पुलिस में एक 33 साल का तिप्पन्ना अलुगुर हेड कांस्टेबल था। जिसका शव बायपनहल्ली के पास रेलवे ट्रैक पर मिला है। हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या करने का एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने अपनी पत्नी और ससुर को जिम्मेदार ठहराया है।

वहीं बेगलुरु पुलिस ने फिलाहल भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के तहत मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही पुलिस आगे की जांच कर रही है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी एक AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने बेंगलुरु में आत्महत्या कर ली थी। अतुल ने मरने से पहले 90 मिनट का एक वीडियो और 24 पन्नों का सुसाइड नोट तैयार किया था जिसमें उन्होंने अपने मौत के लिए पत्नी, उसके परिवार और जज को जिम्मेदार ठहराया था।

हालांकि, इस पूरे मामले में जांच करने के लिए बेगलुरु पुलिस उत्तर प्रदेश आई थी। यहां उसकी पत्नी जौनपुर में अपने परिवार के साथ रहती है। वहीं जब पुलिस इस मामले की जांच करने के लिए वहां पहुंची तो कोई भी नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने घर के बाहर एक नोटिस चिपका दिया है और तीन दिन के अंदर पेश होने को कहा है। बता दें कि अगर आरोपी पत्नी और उसके परिवार वाले फरार रहते हैं तो पुलिस कुर्की भी कर सकती है। आपको बता दें कि नोटिस केवल निकिता को भेजा गया है। इसमें आरोपी पत्नी के परिवार के सदस्यों का उल्लेख नहीं है। इन लोगों का नाम प्राथमिकी में है।

Latest News