विज्ञापन

अल्लू अर्जुन की फिल्म Pushpa 2 : The Rule ने भारतीय बाजार में 900 करोड़ रुपये की कमाई की

Pushpa 2 : The Rule : दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘Pushpa 2 : The Rule’ ने भारतीय बाजार में 900 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है। ‘Pushpa 2 : The Rule’ बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही है। सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘Pushpa 2 : The Rule’.

Pushpa 2 : The Rule : दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘Pushpa 2 : The Rule’ ने भारतीय बाजार में 900 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है।

‘Pushpa 2 : The Rule’ बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही है। सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘Pushpa 2 : The Rule’ की स्पेशल स्क्रींनिग 04 दिसंबर को हुयी थी। ‘Pushpa 2 : The Rule’, 05 दिसंबर को 12 हजार से अधिक स्क्रीन पर रिलीज किया गया। यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज की गयी।

सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ‘Pushpa 2 : The Rule’ ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है। ‘Pushpa 2 : The Rule’ का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म ने महज 11 दिनों में ही पैसों का ढेर लगा दिया है। फिल्म लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रही है।

एक रिपोर्ट के अनुसार ‘Pushpa 2 : The Rule’ ने सभी भाषा मिलाकार भारतीय बाजार में 900 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है। देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। ‘Pushpa 2 : The Rule’ ने 10 दिनों में वल्र्डवाइड ग्रॉस 1292 करोड़ की कमाई कर ली है।

‘Pushpa: The Rise’ के सीक्वल ‘Pushpa 2 : The Rule’ में अल्लू अर्जुन पुष्पा राज की भूमिका में और रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली की भूमिका में वापस आ गयी हैं। इस फिल्म में फहाद फासिल की भी अहम भूमिका है। इस फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने किया है और इसका संगीत टी-सीरीज ने दिया है।

 

Latest News