Selja Kumari : कांग्रेस महासचिव और सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने सोमवार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के बिगड़ते स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार को हठधर्मिता छोड़कर इस दिशा में उचित कदम उठाना चाहिए। कुमारी सैलजा ने यहां जारी बयान में आरोप लगाया कि डल्लेवाल स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम खुला पत्र लिखकर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) गारंटी कानून समेत 13 मांगों को उठा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार किसानों की बात सुनने को तैयार ही नहीं है, सरकार ने पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर को भारत-पाकिस्तान का बॉर्डर बनाकर रख दिया है। किसानों की बात सुनने के बजाय उन पर पानी की बौछार की जा रही है, उन पर आंसू गैस के गोले दागे जा रहे है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने ही कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन को किसानों से एमएसपी लागू समेत तमाम वायदे कर समाप्त करवाया था पर सरकार किसानों से किए वायदे भूल गई। कांग्रेस नेता ने कहा है कि उनकी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक किसानों के हक की लड़ाई लड़ रही है, जबकि भाजपा किसानों के बजाय पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने में लगी हुई है।
कुमारी सैलजा ने आरोप लगाया कि किसानों पर बर्बरता का हरियाणा सरकार का कृत्य तानाशाही, अमानवीय है। उन्होंने कहा कि किसानों के न्याय की हुंकार से डरी मोदी सरकार जिस तरह अन्नदाताओं के साथ सलूक कर रही है वह अंग्रेजों के दौर में किसानों के शोषण की याद दिलाता है।