Christmas : क्रिसमस के त्यौहार को लेकर कई विदेशों के साथ-साथ देश में भी प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन मनाने के लिए लोगों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। 25 दिसंबर को यानी प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिवस बहुत धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए गांव शहर के सभी बच्चों से लेकर बड़े वर्ग के लोग भी तैयारी करना शुरू कर दिए हैं। चर्च के पोस्टर-बैनर रंग-रोगन समेत रंग बिरंगी रोशनी से सजाने का काम शुरू कर दिया गया है, यीशु मसीह को मानने वाले लोग अपने घरों की साफ सफाई करने में लगे हुए है ताकि प्रभु यीशु मसीह का आशीर्वाद उनके परिवार पर बरस सके क्रिसमस के त्यौहार की तैयारियां शुरू हो गई है। मसीह समाज को अब बस उस पल का इंतजार है जब यीशु मसीह का आगमन होगा। शहर के सभी छोटे बड़े गिरजाघरो को सजाने का काम शुरू हो चुका है, रंग रोगन के साथ लाइटिंग के इंतजाम अपने अपने घरों के बाहर कराए जा रहे हैं। बड़े दिन को लेकर कई जगह अभी से ही कार्यक्रम शुरू हो चुके है लेकिन विधिवत और मुख्य कार्यक्रम 16 दिसंबर से कैंडल लाइट की शुरुआत हो चुकी है। चर्च में इस दिन के बाद लगातार चार दिन कैरल सिंगिग होगी। देश विदेश के कई स्कूलों में 21 दिसंबर को संडे स्कूल ड्रामा, क्रिसमस झांकी, मिड नाइट सर्विस, क्रिसमस आराधना, क्रिसमस फ्लोशिप लव, मेला, फैंसी ड्रेस फुटबॉल मैच, संडे स्कूल बच्चों का क्रिकेट मैच, विवाहित एवं अविवाहित महिलाओं का मैच, आराधना, विवाहित एवं अविवाहित पुरुषों का मैच, मिड नाइट सर्विस, नव वर्ष आराधना, मेला व खेलकूद आदि कार्यक्रम व खेल प्रतियोगिताएं होती है।
रात 12 बजते ही यीशु मसीह के आगमन समय पर सबसे पहले विशेष प्रार्थना
24 दिसंबर को मध्य रात्रि पर प्रभु यीशु मसीह का आगमन कार्यक्रम पर पूरी रात गिरजाघरों में मसीह समाज के लोग एकजुट रहेंगे देर शाम से मसीह समाज के लोग गिरजाघरों में पहुंचेंगे और रात 12 बजते ही यीशु मसीह के आगमन समय पर सबसे पहले विशेष प्रार्थना सभा होगी और इसके बाद केक काटा जाएगा, सुबह 25 दिसंबर सुबह गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा होगी और इसके बाद मसीह समाज के लोग खुशियां मनाएंगे। इसी प्रकार से सभी चर्च में मसीह समाज के लोग जुटेंगे और प्रभु यीशु मसीह के आगमन की खुशियां मनाएंगे, क्रिसमस से लेकर नव वर्ष तक मसीह समाज के लोग खुशियों में डूबे रहेंगे।
सभी मिलकर निकालते है भव्य शोभायात्रा
कई लोग क्रिसमस ट्री भी खरीदने लगे हैं। वहीं सांता क्लास की ईस भी बाजारों में आ गई है जिसे लोग खरीद रहे हैं क्रिसमस से पहले लहर में निकलने वाली शोभायात्रा की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। चचों में क्रिसमस को लेकर तैयारियां हो रही है जिसमें चर्च को जाने वाली स्ट्रीट पर लगी लाइट्स को रंग रोगन करता जा रहा है। वहीं चर्च की सारी इमारत को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जाने लगा है। वहीं कुछ चर्च में भी साफ-सफाई करवाई जा रही है। यहीं क्रिसमस से पहले चर्च में समारोह होंगे जिसमें मसीह भाईचारे के लोग प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस पर एक दूसरे को बधाई देकर परिवार की सुख शांति की प्रार्थना करेंगे।
बिना यीशु मसीह को ग्रहण किए कोई पिता के पास नहीं जा सकता है : यशवंत कुमार
बातचीत के दौरान यशवंत कुमार ने बताया कि, प्रभु यीशु मसीह का आगमन इस पृथ्वी पर बढ़ रहे पापों को मिटाने के लिए आए थे और पृथ्वी के लोगों को अच्छा जीवन कैसे जीना चाहिए उसको सिखाने आए थे। हम सभी यीशु मसीह के जीवन से सीखते हैं कि यीशु मसीह ने कभी भी पाप नहीं किया यहां तक कि उन्होंने हर एक पाप करने वालों को माफ किया, साथ ही साथ उनके साथ गलत करने वालों को भी क्षमा किया। आज हमलोग एक दूसरे को माफ नहीं करते हैं हमलोगों को यीशु मसीह से सीखना चाहिए। यीशु मसीह सत्य है यीशु मसीह मार्ग है और यीशु मसीह जीवन है। बिना यीशु मसीह को ग्रहण किए कोई पिता के पास नहीं जा सकता है ऐसा बाइबल बतलाती है।