विज्ञापन

तमिलनाडु: 62nd National Rollerskating Championship में चंडीगढ़ महिला टीम ने जीता स्वर्ण पदक

आयोजित 62वीं नेशनल रोलरस्केटिंग चैंपियनशिप में चंडीगढ़ की सीनियर महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीता।

चंडीगढ़: 5 से 15 दिसंबर 2024 तक तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित 62वीं नेशनल रोलरस्केटिंग चैंपियनशिप में चंडीगढ़ की सीनियर महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीता।

चंडीगढ़ टीम की कप्तान याशिका शर्मा (कप्तान), रूप औजला, तकदीर कौर ग्रेवाल, हिमांशी कौशल, विनती, पर्णिका, सना पाठक, मनिका महाजन, जिया भारद्वाज, अनिष्का ने बेहतरीन हॉकी कौशल का प्रदर्शन किया।

टीम के खिलाड़ियों ने जीत का श्रेय कोच श्री हरप्रीत सिंह, सुमंत शर्मा, हरप्रीत सिंह (कीर्ति) और सरबजीत सिंह मंगत को दिया।

Latest News