विज्ञापन

उत्तर प्रदेश हादसा : सोनभद्र में यात्रियों से भरी पिकअप पलटी, कई घायल

Uttar Pradesh accident : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में म्योरपुर थाना क्षेत्र के परनी-बराइडाड़ मार्ग पर श्रमिकों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटने से आठ व्यक्ति घायल हो गए हैं। पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात करीब आठ बजे रेणुकूट से पड़री ग्राम पंचायत के कमरीडांड़ टोला जा रही श्रमिकों से भरी पिकअप बराइडाड़ के.

Uttar Pradesh accident : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में म्योरपुर थाना क्षेत्र के परनी-बराइडाड़ मार्ग पर श्रमिकों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटने से आठ व्यक्ति घायल हो गए हैं। पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात करीब आठ बजे रेणुकूट से पड़री ग्राम पंचायत के कमरीडांड़ टोला जा रही श्रमिकों से भरी पिकअप बराइडाड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।

इस हादसे में विफनी देवी (30) पत्नी धानू ,अखिलेश (17) पुत्र महेंद्र यादव,सुनील (22) पुत्र रामकेश यादव,अमरजीत (60) पुत्र रामकृत यादव,महेंद्र यादव (50) पुत्र मनीजर,गुमता यादव (49) पुत्र कल्पू यादव,भोला (55) पुत्र सुदर्मन, हरिंदर (39) पुत्र नाथूराम निवासी गण कमरीडांड़ (पड़री) घायल हो गए। सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया गया जहां उपस्थित चिकित्सक डॉ़ अंकित सिंह ने बिना देरी किए घायलों का उपचार शुरू कर दिया। खबर लिखे जाने तक सभी घायलों का उपचार जारी था।

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रधिकारी दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल व म्योरपुर थाना प्रभारी हेमंत सिंह दल बल के साथ म्योरपुर सीएचसी पहुंचकर घायलों का हाल जाना और घटना के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की। उधर घायलों ने बताया कि मार्ग पर चढ़ाई ज्यादा होने पर पिकअप बैक होने लगी। इस दौरान चालक ने ब्रेक लगाया पर ब्रेक नहीं लगे। इस दौरान चालक वाहन से कूद गया और वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों का इलाज जारी है।

Latest News