सोनीपत: थाना शहर सोनीपत की पुलिस टीम नें गाडी चोरी करने की घटना में संलिप्त दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी कमल पुत्र सुजान सिहं निवासी ग्रेटर नोएडा व आरोपी शाहिद पुत्र बजीर निवासी जयपुर राजस्थान के रहने वाले है।
जिला पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि की गत 17 दिसम्बर 2024 को थाना शहर सोनीपत की टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक मनोज अपनी पुलिस टीम के साथ सेक्टर-23 की आऊटर रोड पर मौजूद था कि खुफिया जानकारी मिली की महेन्द्र पुत्र बीरबल निवासी चाकसू जयपुर राजस्थान जोकि महलाना रोड पर झुग्गी डालकर रहता है व रोड पर आयुर्वेदिक दवा बेचता है।
महेन्द्र के पास एक सफेद रंग की फोर्स ट्रैवलर गाडी है, जिस पर उसके द्वारा फर्जी नम्बर प्लेट लगाई हूई है और यह गाडी चोरी की होने की संभावना है। अगर तुरंत रेड की जावे तो महेन्द्र उपरोक्त को गाडी सहित काबू किया जा सकता है। मिली सुचना के आधार पर पुलिस टीम महलाना रोड नजदीक फायर ब्रिगेड आफिस के पास खाली प्लाट पर पहूंची।
जहां पर बताई गयी गाड़ी खड़ी मिली व साथ मे एक व्यक्ति खड़ा मिला है। व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम महेन्द्र पुत्र बीरबल निवासी चाकसू जयपुर राजस्थान बतलाया। जिसको काबू करके गाडी बारे पूछताछ की तो उसने गाडी के मलकियत खुद बतलाई व एक आरसी पेश की। आरसी पर गाडी का चेसिस नम्बर व गाडी मालिक का नाम विनोद पुत्र दर्शन निवासी धनास जिला चंडीगढ अंकित है।
गाडी को चैक करने पर इंजन नम्बर नहीं मिला। गाडी नम्बर को चालान मशीन मे डालकर चैक किया गया तो यह गाडी नम्बर विनोद पुत्र आर डी सिंगला निवासी सैक्टर-11, चंडीगढ़ के नाम होने पाई गई परंतु गाडी का चैसिस नम्बर, इंजन नम्बर पेश की गई आरसी से अलग पाये गये और महेन्द्र उपरोक्त से पुछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।
इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना शहर सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया था। अब इस घटना में संलिप्त दो और आरोपियों कमल पुत्र सुजान सिहं निवासी ग्रेटर नोएडा व आरोपी साहिद पुत्र बजीर निवासी जयपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी शाहिद को एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है और आरोपी कमल को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।