विज्ञापन

हिसार में प्लॉट बेचने के नाम पर ठगे 36 लाख रुपए, मामले की जाँच में जुटी पुलिस

जांच अधिकारी उप निरीक्षक बीर सिंह ने बताया कि जिला पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने प्लॉट बेचने के नाम पर 36 लाख रुपए ठगने के इस मामले में एक आरोपी सोनू वासी आजाद नगर को गिरफ्तार किया है।

हिसार (सुरेंद्र सोढी) : प्लाट बेचने के नाम पर लाखों रुपये ठगने का एक मामला सामने आया है। इस जालसाजी के केस में पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू किया है जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है। जांच अधिकारी उप निरीक्षक बीर सिंह ने बताया कि जिला पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने प्लॉट बेचने के नाम पर 36 लाख रुपए ठगने के इस मामले में एक आरोपी सोनू वासी आजाद नगर को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी सोनू ने अपने साथी आजाद नगर निवासी कुलदीप के साथ मिलकर प्लॉट बेचने के नाम पर एचटीएम कालोनी, राजगढ रोड निवासी धर्मवीर शास्त्री के साथ इकरार नाम कर 36 लाख रुपए की ठगी की। जबकि उक्त प्लॉट आरोपियों के नाम था ही नहीं।

इस मामले में बारे में एचटीएम कालोनी, राजगढ रोड निवासी धर्मवीर शास्त्री ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसने आजाद नगर निवासी कुलदीप से एक बालाजी फार्म हाउस राजगढ़ रोड पर 1239 गज के एक प्लॉट को 3 हजार रुपए प्रति गज के हिसाब से खरीदने के लिए 10 फरवरी 2023 को इकरारनामा किया।

जिसमें 24 लाख रुपए गवाहों की मोजुदगी में बयाने के रूप में दे 10 जुलाई 2023 रजिस्ट्री की तारीख तय की। इसी दौरान प्लॉट मालिक बने कुलदीप ने जमीन खरीदने के नाम पर 12 लाख रुपए देवा निवेश सुनील कुमार के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवाए और बाकी बचे रुपए रजिस्ट्री के समय देने तय हुए। 10 जुलाई को प्लॉट मालिक बना कुलदीप रजिस्ट्री करवाने तहसील कार्यालय में नहीं आया।

इसके बाद शिकायतकर्ता ने कुलदीप को उक्त प्लाट की रजिस्ट्री करवाने बारे कई बार प्रार्थना की लेकिन वह टाल मटोल करता रहता है।योजना बनाकर की गई लाखों की ठगी उप निरीक्षक बीर सिंह ने बताया कि पुलिस जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी कुलदीप और सोनू ने योजना के तहत प्लॉट बेचने के नाम पर शिकायकर्ता धर्मवीर शास्त्री के साथ 36 लाख रुपए की ठगी की।

जबकि वह प्लॉट का मालिकाना हक कुलदीप के पास था ही नहीं। आरोपी सोनू को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है। मामले में दूसरे आरोपी कुलदीप की तलाश जारी है उसे भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Latest News