नई दिल्ली : दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) की टीम ने एक यात्री को सोना तस्करी के आरोप में पकड़ लिया। हालांकि, यात्री ने लगातार इन आरोपों से इनकार किया, लेकिन बाद में जो खुलासा हुआ, वह सबको हैरान करने वाला था। यात्री के पास मिले एक बोतल से 35 लाख का सोना बरामद हुआ है। चलिए जानते है इस खबर को विस्तार से…
सऊदी अरब से दिल्ली आ रही थी फ्लाइट
आपको बता दें कि नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोना तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। यह घटना फ्लाइट XY-329 में हुई, जो सऊदी अरब की राजधानी रियाद से नई दिल्ली आई थी। इस फ्लाइट में एक 32 वर्षीय यात्री सवार था, जिसे सोना तस्करी के आरोप में पकड़ा गया। फ्लाइट की लैंडिंग के बाद, वह यात्री ग्रीन चैनल से बाहर आ रहा था, और इसी दौरान पुलिस को उस पर शक हुआ।
Gold smuggler caught at IGI Airport, Delhi.
बोतल में मिला 35 लाख का सोना ।#IGI #DelhiAirport pic.twitter.com/TRPu4AOaye
— Sakshi (@sakkshiofficial) December 23, 2024
संदिग्ध बोतल में छिपा था सोना
यात्री के बैग में रखी बोतल का वजन बेहद ज्यादा था, जिससे पुलिस को कुछ संदेह हुआ। समान की एक्स-रे जांच करने पर कुछ संदिग्ध छवियां नजर आईं। इसके बाद पुलिस ने बोतल को खोलने का निर्णय लिया और अंदर का सामान देखकर हैरान रह गई। बोतल में चांदी की परतें चढ़ी हुई थीं और उसके अंदर सोना छिपा हुआ था।
24 कैरेट का सोना बरामद
वहीं जब बोतल को खोला गया, तो 467 ग्राम का सोने का टुकड़ा निकला। यह सोना 24 कैरेट का था, जिसकी अनुमानित कीमत 34.67 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने सोने के इस अवैध ट्रांसपोर्ट को पकड़ने में सफलता पाई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी उत्तर प्रदेश का निवासी
खबरों के मुताबिक, यह आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह सऊदी अरब से अवैध तरीके से सोना लेकर भारत आया था। पुलिस ने अब आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है, और जांच जारी है। यह घटना दिल्ली एयरपोर्ट पर हो रही तस्करी के मामलों में एक और गंभीर मामले का खुलासा करती है, जिसमें अवैध रूप से सोने को देश में लाने का प्रयास किया जा रहा था।