विज्ञापन

गांवों में चौपाल लगाकर BJP की दलित विरोधी सोच उजागर करेंगे : Congress

लखनऊ : कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने राज्यसभा में Dr. BR Ambedkar के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पार्टी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में बाबा साहेब आंबेडकर सम्मान मार्च निकालेगी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस.

लखनऊ : कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने राज्यसभा में Dr. BR Ambedkar के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पार्टी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में बाबा साहेब आंबेडकर सम्मान मार्च निकालेगी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस गांवों में चौपाल के जरिये भाजपा की दलित विरोधी सोच भी उजागर करेगी। लखनऊ में सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर राज्यसभा में पार्टी के उप नेता प्रमोद तिवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और पार्टी सांसद किशोरी लाल शर्मा एवं राकेश राठौर ने संयुक्त रूप से एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। खुर्शीद ने कहा कि भाजपा नेताओं का आंबेडकर का अपमान करना उनकी संविधान विरोधी सोच को उजागर करता है, जिसकी कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है। उन्होंने कहा, हम कांग्रेसी भाजपा नेताओं की संविधान विरोधी सोच और दलितों के प्रति उनके अनादर के भाव को आम जनमनास के बीच उजागर करेंगे। इसके लिए हम अपनी भावी योजना को कर्नाटक के बेलगाम में होने वाली बैठक में अंतिम रूप देंगे। खुर्शीद ने कहा कि आंबेडकर द्वारा किए गए महान कार्यों के लिए देश हमेशा उनका कृतज्ञ रहेगा। वहीं, तिवारी ने कहा, भाजपा नेताओं में आंबेडकर के प्रति श्रद्धा और आदर का भाव नहीं है। हमने जनता को आगाह किया था कि दो-तिहाई बहुमत मिलने पर भाजपा संविधान बदल देगी और दलितों एवं पिछड़ों का आरक्षण छीन लेगी। उन्होंने कहा कि जनता बधाई की पात्र है कि भाजपा चुनाव में तमाम बेईमानियों के बावजूद 240 सीटों का आंकड़ा नहीं पार कर पाई।

आंबेडकर के प्रति उनकी नफरत और सोच संविधान पर बहस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री के भाषण में साफ उजागर हुई : तिवारी
तिवारी ने कहा कि आंबेडकर के प्रति उनकी नफरत और सोच संविधान पर बहस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री के भाषण में साफ उजागर हुई। उन्होंने कहा, मैं राज्यसभा में उनसे (अमित शाह) चंद कदम की दूरी पर बैठा था। मैंने उनके एक-एक शब्द सुने, उनकी भाव-भंगिमा देखी और आंबेडकर के प्रति उनकी नफरत के घिनौने स्वरूप का भी गवाह बना। तिवारी ने आरोप लगाया कि संसद परिसर में भाजपा सांसदों ने डंडा लेकर हमला किया और अपने दो सांसदों को अस्पताल में भर्ती कराकर अपनी आपराधिक साजिश का घिनौना सबूत पेश किया। अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा, मैं उस वक्त संसद में मौजूद था और मैंने देखा कि प्रदर्शन के दौरान भाजपा के लोगों ने सोची-समझी रणनीति के तहत धक्का-मुक्की की। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग संविधान को समाप्त करने और इतिहास से आंबेडकर का नाम मिटाने की साजिश रच रहे हैं। पार्टी सांसद राकेश राठौर ने कहा, हम आंबेडकर और संविधान का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम तत्काल शाह के इस्तीफे की मांग करते हैं। राठौर ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलों में बाबा साहेब आंबेडकर सम्मान मार्च निकाला जाएगा और गांवों में चौपाल के जरिये भाजपा की दलित विरोधी सोच उजागर की जाएगी। राज्यसभा में पिछले हफ्ते संविधान पर चर्चा का जवाब देते हुए गृह मंत्री ने कहा था, ‘‘अभी एक फैशन बन गया है.. आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते, तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।’’

Latest News