विज्ञापन

Rajasthan weather update : राजस्थान के कई इलाकों में हुई बारिश, कड़ाके की सर्दी, IMD का अलर्ट जारी

Rajasthan weather update : एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के कई इलाकों में बारिश हुई है जहां कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार सुबह तक बीते 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं बहुत हल्की वर्षा दर्ज की गयी। पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं हल्की वर्षा.

Rajasthan weather update : एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के कई इलाकों में बारिश हुई है जहां कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार सुबह तक बीते 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं बहुत हल्की वर्षा दर्ज की गयी।

पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गयी। सबसे अधिक नौ मिलीमीटर बारिश भादरा के हनुमानगढ़ में हुई। इस दौरान राज्य में कहीं कहीं पर कोहरा दर्ज किया गया। राज्य के अनेक इलाके कड़ाके की सर्दी की चपेट में हैं और कहीं कहीं शीत दिन व कहीं अति शीत दिन रहा।

निम्नतम न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस डूंगरपुर में दर्ज किया गया। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीकानेर, जयपुर संभाग में बादल छाए हुए हैं और अनेक जगह हल्की बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा 26-27 सितंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा।

इसका प्रभाव उदयपुर, कोटा, अजमेर व भरतपुर संभाग तथा शेखावाटी इलाके में देखने को मिलेगा। इसके प्रभाव से बादल छाए रहने व कहीं कहीं बारिश होने की संभावना है।

Latest News