Arvind Khanna : भारतीय जनता पार्टी की पंजाब इकाई के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अरविन्द खन्ना ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से साहिबजादों की शहादत को राष्ट्रीय दर्जा देकर वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा उनकी सिख धर्म के प्रति अथाह श्रद्धा और सम्मान को दर्शाती है। खन्ना ने यहां जारी एक बयान में कहा कि साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह के बलिदान को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता देना यह दर्शाता है कि उनकी गाथा किसी एक समुदाय तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे भारत की विरासत है।
उन्होंने कहा कि इस निर्णय से देशभर के लोग साहिबजादों की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे। यह कदम सिख समुदाय के महान शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के साथ-साथ भारतीय संस्कृति की समृद्ध विरासत को और सुदृढ़ करता है। उन्होंने कहा कि साहिबजादों की अल्पायु में दिखाई गई अद्वितीय वीरता और दृढ़ संकल्प आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्नेत हैं।
उन्होंने कहा कि श्री फतेहगढ़ साहिब में हर साल शहीदी दिवस के अवसर पर सभी धर्मों के लोग श्रद्धा के साथ पहुंचते हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि साहिबजादों का बलिदान सभी के लिए सम्माननीय है। इसी भावना के साथ प्रधानमंत्र ने इस दिन को वीर बाल दिवस घोषित करके पूरे देश में इस दिन के प्रति सम्मान की भावना पैदा करने की पहल की है।