बठिंडा( जोशी ): जिले के गांव बल्लुआना स्थित एक पैट्रोल पंप के दो कारिंदे से मारपीट कर तीन लोगों ने हजारों रुपये की नकदी छीनकनर मौके से फरार हो गए। इतना ही नहीं आरोपितों ने पहले अपनी गाड़ी में 1500 रु पये का डीजल भरवाया और बिना पैसे दिए भागने लगे, तो पंप के कर्मचारियों ने गाड़ी पर पत्थरमारकर उसकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया था।
इसके बाद आरोपित हथियारों से लैस होकर आया और पेट्रोल पंप के सेल्समैन मिंटू और सौरभपाल के साथ मारपीट कर नकदी छीनकर फरार हो गया। मामले में थाना सदर बठिंडा पुलिस ने पंप के मैनेजर की शिकायत पर आरोपित जगजीत सिंह निवासी गांव बहमण दीवाना और उसके दो अज्ञात साथियों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित लोगों की गिरफ्तारी होनी बाकी है।
पुलिस को शिकायत देकर पैट्रोल पंप मैनेजर सुखदेव सिंह निवासी गिद्दड़बाहा जिला श्री मुक्तसर साहिब ने बताया कि आरोपित जगजीत सिंह बीती 22 दिसंब को उनके पेट्रोल पंप पर आया और अपनी वरना कार नंबर डीएल-12सीई6057 में आया और 1500 रु पये का डीजल भरवा लिया और बिना पैसे दिए वहां से कार लेकर जाने लगा, जब पंप के कर्मचारियों ने उसे पैसे मांगे, तो उसने कार भाग ली, जिसके बाद एक कर्मचारी ने पत्थर उठाकर उसकी कार को रोकने के लिए मार दिया, जिसके चलते कार का पिछला शीशा पत्थर लगने के कारण टूट गया और वह कार लेकर फरार हो गया।
करीब आधे घंटे बाद आरोपित जगजीत सिंह अपने दो साथियों के साथ पंप पर दोबारा आया और उनके सेल्जमैन मिंटू व सौरभपाल के साथ मारपीट करने लगा। इस दौरान आरोपित ने पंप के सेल्जमैन सौरभपाल की जेब से 8 हजार रु पये और मिंटू की जेब से 3500 रु पये निकाल मौके से फरार हो गए।
मामले के जांच अधिकारी व सहायक थानेदार मंदर सिंह ने बताया कि लुटेरों में आरोपित जगजीत सिंह निवासी बहमन दीवाना समेत दो अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।