विज्ञापन

कुपवाड़ा में भीषण आग लगने से तीन घर एवं आईसीडीएस सेंटर जलकर खाक हुए

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में भीषण आग लगने से तीन आवासीय घर, एकीकृत बाल विकास सेवा केन्द्र (आईसीडीएस) और दो गोशालायें जल कर खाक हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आग एवं आपातकालीन सेवा अधिकारी ने बताया कि बचाव कार्य के दौरान एक दमकलकर्मी इरफ़ान एहमद डार आग में झुलस गये थे,.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में भीषण आग लगने से तीन आवासीय घर, एकीकृत बाल विकास सेवा केन्द्र (आईसीडीएस) और दो गोशालायें जल कर खाक हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

आग एवं आपातकालीन सेवा अधिकारी ने बताया कि बचाव कार्य के दौरान एक दमकलकर्मी इरफ़ान एहमद डार आग में झुलस गये थे, उन्हें उपचार के लिये निकटवर्ती स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र ले जाया गया। उन्होंने बताया कि गुरुवार रात को मसारी गांव के चौकीबल क्षेत्र में एक आवासीय घर में आग लगने के कारण आसपास के घर भी जल गये। आग से तीन दो मंजिला के घर, एक आईसीडीसी सेंटर और दो गौशालाएं क्षतिग्रस्त हो गयीं।

उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद क्रॉपोरा, तंगधर और कुंवारा के अग्निशमन केंद्र से कई दमकल की गाड़यिां तुरंत मौके पर पहुंच गयी और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। प्रत्यक्षदशियों ने बताया कि सैन्य कर्मियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग से प्रभावित लोगों को सुरक्षित निकालने और आग पर काबू पाने के लिए नागरिक प्रशासन की पूरी सहायता की। अग्निशमन विभाग ने बताया गया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।

Latest News