विज्ञापन

इस्लामाबाद पुलिस चौकी हमला : SSOC ने 3 तस्कराें काे किया गिरफ्तार, हैंड ग्रेनेड और पिस्तौल की बरामद

Islamabad Police Post Attack : पंजाब के अमृतसर में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने 3 तस्करों को गिरफ्तार कर एक नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया हैं, जिसे विदेश से नियंत्रकों द्वारा संचालित किया जा रहा था। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरजीत सिंह निवासी दांडे,.

Islamabad Police Post Attack : पंजाब के अमृतसर में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने 3 तस्करों को गिरफ्तार कर एक नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया हैं, जिसे विदेश से नियंत्रकों द्वारा संचालित किया जा रहा था। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरजीत सिंह निवासी दांडे, अमृतसर ग्रामीण और बलजीत सिंह निवासी छपा, तरनतारन के तौर पर हुई है।

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों ने 17 दिसंबर 2024 को पुलिस स्टेशन इस्लामाबाद पर ग्रेनेड हमला किया था। पुलिस ने इनके पास से अब तक 1.4 किलोग्राम हेरोइन, 01 हैंड ग्रेनेड और 02 पिस्तौल बरामद की हैं। डीजीपी यादव ने कहा कि पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

Latest News