विज्ञापन

माछीवाड़ा पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल फोन और नकदी चुराने वाले 3 लुटेरों को किया गिरफ्तार

नाकाबंदी के दौरान लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

लुधियाना: माछीवाड़ा पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल फोन और नकदी चोरी करने के मामले में 3 युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनकी पहचान अमनप्रीत सिंह, जसवीर राम निवासी माछीवाड़ा और लवप्रीत सिंह गढ़ी बेट के रूप में हुई है।

थाना प्रमुख पवितर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि बुर्ज काचा निवासी दर्शन सिंह अपने खेतों से लौट रहा था, तभी रास्ते में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने उसे घेर लिया और उसका मोबाइल फोन और एक हजार रुपये की नकदी छीन ली।

पुलिस ने दर्शन सिंह के बयानों के आधार पर 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। नाकाबंदी के दौरान लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनकी पहचान अमनप्रीत सिंह, जसवीर राम और लवप्रीत सिंह के रूप में हुई। गिरफ्तार युवक के पास से मोबाइल और दर्शन सिंह के पास से नकदी बरामद की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में कई और मामलों का खुलासा हो सकता है।

गिरफ्तार युवक पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं-

थानाध्यक्ष पवित्र सिंह ने बताया कि तीनों युवकों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है। इनमें गिरफ्तार युवक लवप्रीत सिंह के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं। जसवीर राम और अमनप्रीत सिंह पर लूट का एक-एक मामला दर्ज है। ये तीनों युवक जमानत पर रिहा हुए और इसके बाद ये लूटपाट करने लगे।

Latest News