विज्ञापन

बिहार के कटिहार में नौका पलटने से तीन लोगों की हुई मौत, पांच लापता

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में रविवार को गंगा नदी में नौका पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लापता हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह नौका अमदाबाद इलाके में गोलाघाट के पास पलटी, जिसपर 15 लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि अब तक.

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में रविवार को गंगा नदी में नौका पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लापता हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह नौका अमदाबाद इलाके में गोलाघाट के पास पलटी, जिसपर 15 लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि अब तक सात लोगों को बचाया जा चुका है, उनमें से कुछ लोग तैरकर किनारे तक पहुंचे।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजन को चार लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘लापता चार लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान जारी है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं।’’ अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में से दो की पहचान पवन कुमार (60) और सुधीर मंडल (70) के रूप में हुई है।

Latest News