विज्ञापन

Kolkata Rape Murder Case : ट्रेनी डॉक्टर को मिला इंसाफ, आरोपी संजय रॉय को मिली उम्रकैद की सजा

Kolkata Rape Murder Case ; पश्चिम बंगाल : कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डॉक्टर के साथ बलात्कार-हत्या मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद आज सोमवार को सियालदह कोर्ट ने संजय रॉय को सजा सुना दी। अदाल्त ने हत्यारे संजय रॉय को दोषी ठहराते हुए उम्रभर की सजा सुनाई है। इसके.

Kolkata Rape Murder Case ; पश्चिम बंगाल : कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डॉक्टर के साथ बलात्कार-हत्या मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद आज सोमवार को सियालदह कोर्ट ने संजय रॉय को सजा सुना दी। अदाल्त ने हत्यारे संजय रॉय को दोषी ठहराते हुए उम्रभर की सजा सुनाई है। इसके साथ ही आरोपी संजय रॉय पर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। अदालत ने इस मामले में अधिकतम सजा की संभावना पर भी विचार किया था, लेकिन अंत में दोषी को उम्रकैद दी गई। आइए जानते है इस पूरी घटना को विस्तार से…

पीड़िता के पिता की अधिकतम सजा की मांग

आपको बता दें कि इस मामले में पीड़िता के पिता ने दोषी संजय रॉय के लिए अधिकतम सजा, यानी मृत्युदंड की मांग की थी। हालांकि, न्यायाधीश ने पहले ही 18 जनवरी को यह स्पष्ट कर दिया था कि इस मामले में अधिकतम सजा “मृत्युदंड” हो सकती है और न्यूनतम सजा उम्रभर की सजा हो सकती है। आरोपी संजय रॉय को सजा देने के बाद अदालत ने राज्य सरकार को निर्देश दिए कि वह पीड़िता के परिजनों को 17 लाख रुपए मुआवजा के तौर पर दें। हालांकि, पीड़िता के परिजनों से किसी भी तरह का मुआवजा लेने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने अदालत से विनती की कि आरोपी को मौत की सजा सुनाई जाए। बता दें कि आरोपी संजय को बीएनएस की धारा 64, 66 और 103 के तहत दोषी पाया गया है।

सीबीआई की जांच जारी

हालांकि, इस मामले में सीबीआई द्वारा जांच अभी जारी है, खासकर इस मामले से जुड़े सबूतों से छेड़छाड़ के आरोपों पर। सीबीआई के वकील ने अदालत में दलील दी कि उन्होंने सभी सबूत पेश किए हैं और कानून के हिसाब से काम किया है। उन्होंने कहा कि पीड़िता 36 घंटे ड्यूटी पर थी, और उसी दौरान उसके साथ बलात्कार और हत्या की घटना घटी।

पीड़िता का शव सेमिनार हॉल से मिला था

यह मामला तब सामने आया जब 9 अगस्त 2024 को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल से महिला डॉक्टर का शव बरामद हुआ था। शुरू में कोलकाता पुलिस की विशेष जांच टीम ने मामले की जांच की, जिसमें आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया था। बाद में सीबीआई ने मामले की जांच शुरू की और रॉय को केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों के हवाले किया। यह मामला पिछले साल नवंबर में कोर्ट में सुनवाई के लिए आया था और अब 59 दिन बाद दोषी का फैसला सुनाया गया। इस मामले में सजा सुनाने में कुल 162 दिन लगे।

CM ममता बनर्जी का बयान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि सरकार ने जांच में पूरी तरह से सहयोग किया। उन्होंने कहा, “हमने हमेशा न्याय की मांग की थी, लेकिन न्यायपालिका को अपना काम करना था।” ममता बनर्जी ने आगे कहा कि वे हमेशा चाहती थीं कि पीड़िता को न्याय मिले। इस मामले में कोलकाता की अदालत ने संजय रॉय को उम्रभर की सजा सुनाई है। सीबीआई की जांच जारी है और इस मामले में सबूतों से छेड़छाड़ के आरोपों की भी जांच की जा रही है। पीड़िता के परिवार को न्याय मिलने के लिए इस मामले में लंबी कानूनी प्रक्रिया का सामना करना पड़ा, लेकिन अब अदालत ने अपना फैसला सुनाया है।

Latest News