विज्ञापन

फरीदाबाद में पुलिस ने रेड कर हथियारबंद बदमाशों को धर–दबोचा, राहगीरों से लूट की फिराक के थे, देसी कट्टर, चोरी की बाइक बरामद

हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस ने हथियारबंद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। हथियारों के साथ–साथ आरोपियों के पास से एक चोरी की बाइक और लोहे की सरिया भी बरामद की गई है।   आरोपियों की पहचान नूंह स्थित गांव बादली पुन्हाना निवासी मोहम्मद राशिद और मोहम्मद मुफीद के रूप में हुई है। आरोपियों के.

हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस ने हथियारबंद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। हथियारों के साथ–साथ आरोपियों के पास से एक चोरी की बाइक और लोहे की सरिया भी बरामद की गई है।

 

आरोपियों की पहचान नूंह स्थित गांव बादली पुन्हाना निवासी मोहम्मद राशिद और मोहम्मद मुफीद के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से बरामद हुई चोरी की बाइक की जांच करने पर सामने आया कि वह बाइक दिल्ली की है। आरोपी पहले भी कई लूटपाट और चोरी–डकैती जैसी घटनाओं की अंजाम दे चुके है।

 

अपराध शाखा AVTS फरीदाबाद टीम को गुप्त रूप से सूचना दी गई थी, की दो आरोपी हथियारों के साथ राहगीरों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने के फिराक में है। मुखबिर द्वारा आरोपियों के मुंबई हाइवे फ्लाईओवर के आसपास होने की आशंका जताई गई थी।

 

जिसके बाद पुलिस ने टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू कर उन पर धाबा बोल दिया। आरोपियों हथियारों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और उन्हें जेल भेज दिया गया।

 

आरोपियों के खिलाफ चोरी के कई मामले अन्य थानों में भी दर्ज है। इससे पहले भी दोनों इसी ही वारदातों के चलते जेल जा चुके है। आरोपियों के खिलाफ सेक्टर–58 थाना में अवैध हथियारों को रखने की धाराओं में भी मुकदमा दर्ज है। आरोपियों के पास से देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, लोहे की सरिया और चोरी की बाइक भी बरामद की गई।फिलहाल आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Latest News