विज्ञापन

सोनीपत में कार मालिक के साथ मारपीट, रुपए लेने गए युवक पर जानलेवा हमला, 8 से 10 लोगों ने लाठी–डंडों से किया वार

हरियाणा के सोनीपत में एक युवक पर 8 से 10 लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में युवक बाल–बाल बच गया। युवक किसी व्यक्ति से उधार के पैसे लेने गया था। लेकिन युवक ने पैसे देने की जगह गाली–गलौज कर मार–पीट शुरू कर दी। देखते ही देखते मौके पर 8 से 10 युवक जुट.

हरियाणा के सोनीपत में एक युवक पर 8 से 10 लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में युवक बाल–बाल बच गया। युवक किसी व्यक्ति से उधार के पैसे लेने गया था। लेकिन युवक ने पैसे देने की जगह गाली–गलौज कर मार–पीट शुरू कर दी। देखते ही देखते मौके पर 8 से 10 युवक जुट गए। मौके कर पहुंची पुलिस ने युवक को बचाया।

 

दरअसल मामला पीतांबर कत्था फैक्ट्री का हैं। जहां से पीड़ित को नरेश नामक युवक से 5500 रुपए लेने थे। जिसे लेने के लिए वह पहुंचा, लेकिन नरेश ने पैसे देने से इनकार कर दिया, और फैक्ट्री में से जाकर डंडा निकल लिया। नरेश ने उसी डंडे से पीड़ित के सिर पर वार कर दिया।

 

पीड़ित की पहचान गांव भीगान निवासी सुमित कुमार के रूप में हुई है। जिसके ऊपर हमला होने के दौरान ही उसने अपनी सहायता के लिए अपने भाई आशीष और गौरव को बुला लिया। लेकिन जब तक वह आते तब तक नरेश और बाइक क्रमांक HR42 C 4795 पर सवार हो उसका दोस्त मौके पर पहुंच गया और दोनों सुमित की पिटाई करने लगे।

 

कुछ ही देर बार गाड़ी संख्या HR42 H 4297 में तीन लोग और गाड़ी संख्या DL1CAD3941 में चार लोग सवार हो मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद 8 से 10 लोगों ने मिलकर सुमित के साथ मार–पीट की। जिसके बाद सुमित के भाइयों ने मौके पर पहुंचकर बीच–बचाव किया।

 

इसी बीच सुमित के एक भाई ने डायल–112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। कुछ ही समय पश्चात घटनास्थल पर पुलिस टीम पहुंच गई। गाड़ी का सायरन सुनकर आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। और साथ ही गाड़ी में रखे 1.5 लाख रुपए, पावर बैंक, ब्ल्यूटूथ और गाड़ी के चाबी भी साथ ले गए।

सुमित ने थाना बरही थाना में नरेश और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। जिसके बाद पुलिस ने जांच कर मामला दर्ज कर लिया है। जांच में लूटपाट की बात की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन मारपीट की धारा 115, 193 (3), 190, 351(3) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ जांच–पड़ताल कर रही है।

Latest News