हरियाणा के पानीपत में एक कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में 2 की मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। मामला इसराना में जावरा रोड पर स्थित गांव शाहपुर का है।
ट्रक सीमेंट से लदा हुआ था। जबकि कार सवार रोहतक से हरिद्वार जा रहे थे। इसी बीच जावरा रोड पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। भीषण टक्कर में दो की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से भाग गया।
मृतकों की पहचान रोहतक निवासी 36 वर्षीय सतेंद्र और राजीव के रूप में हुई है। सतेंद्र ड्राइवर था और इनके साथ बतौर ड्राइवर आया था। वहीं राजीव पुलिस विभाग में था, लेकिन बाद में उसने वीआरएस ले लिया था। इनका अन्य साथी की पहचान रोहतक का गांव शमचाना के रूप में हुई है।
सुनील को पहले NC मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। लेकिन हालत खराब होने के चलते उसे बाद में रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया। फिलहाल सुनील का रोहतक पीजीआई में उपचार चल रहा है।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां 2 की मौत हो गई। बाद में पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शवों को पानीपत के सिविल अस्पताल में भिजवाया। हालांकि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस कार्रवाई में जुटी है।