Xi Jinping : चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 5 फरवरी को दोपहर बाद पेइचिंग स्थित जन वृहद भवन में राजकीय यात्रा पर आये पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के साथ वार्ता की । शी ने कहा इधर के कुछ सालों में दोनों पक्षों ने दृढ़ता से पारस्परिक राजनीतिक समर्थन किया ,घनिष्ठ उच्च स्तरीय आवाजाही बनाए रखी ,चीन-पाक गलियारे तथा विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग गहराया और विभिन्न देशों के संबंधों की मिसाल खड़ी की ।चीन पाकिस्तान के साथ अपने अपने आधुनिकीकरण के रास्ते पर साथ-साथ चलने ,नये युग में अधिक घनिष्ठ चीन पाक साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण में तेजी लाने को तैयार है। ताकि दोनों देशों की जनता को अधिक लाभ मिले और क्षेत्रीय शांति ,स्थिरता व समृद्धि के लिए अधिक बड़ा योगदान दिया जाए ।
शी ने बल दिया कि चीन पाकिस्तान के साथ विभिन्न क्षेत्रों का व्यावहारिक सहयोग गहराना और एक साथ चीन-पाक आर्थिक गलियारा सहयोग का उन्नत संस्करण निर्मित करना चाहता है ।आशा है कि पाकिस्तान अपने देश में चीनी लोगों ,परियोजनाओं और संस्थाओं की सुरक्षा और द्विपक्षीय व बहुपक्षीय आतंकवाद विरोधी सहयोग मजबूत करेगा ।
वहीं जरदारी ने कहा कि चाहे परिस्थिति में कोई भी बदलाव क्यों न आए ,पाकिस्तान मजबूती से चीन के साथ खड़ा रहेगा ।पाकिस्तान चीन की सफलता का अनुभव सीखना चाहता है और चीन-पाक आर्थिक गलियारे और विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग का गुणवत्ता वाला विकास बढ़ाने का इच्छुक है। वार्ता से पहले शी ने जरदारी के लिए एक स्वागत समारोह आयोजित किया ।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति शी के निमंत्रण पर जरदारी 4 से 8 फरवरी तक चीन की यात्रा पर हैं ।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)