शिवपुरी: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के भौती कस्बे में प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक के यहां ईओडब्ल्यू के छापे के दौरान 8 करोड़ से अधिक की चल अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है। ईओडब्ल्यू के सूत्रों के अनुसार ईओडब्ल्यू की ग्वालियर ब्रांच द्वारा कल सुबह छापा मारा गया तथा शिक्षक के शिवपुरी वाले मकान पर भी तलाशी ली गयी थी। प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति एकत्रित करने की शिकायत प्राप्त हुई थी। छापे की कार्रवाई में करीब एक दर्जन दुकान, चार दर्जन प्लॉट, ट्रैक्टर ट्रॉली, लग्जरी गाड़ी आदि का पता चला है। ईओब्ल्यू ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।