Pakistani Rupee Found in Maharashtra : महाराष्ट्र में पुणे जिले के पिंपरी चिंचवाड़ इलाके में एक आवासीय सोसाइटी में 20 रुपये का पाकिस्तानी नोट मिला है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह आवासीय सोसाइटी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) से 18 किलोमीटर दूर भुकुम क्षेत्र में स्थित है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पाकिस्तानी नोट शनिवार को भुकुम स्थित आवासीय सोसाइटी में सर्विस लिफ्ट के बाहर पाया गया। पिंपरी चिंचवाड़ के सहायक आयुक्त विशाल हीरे ने कहा, ‘‘सोसाइटी के पदाधिकारियों ने बाद में पुलिस से संपर्क किया। जांच शुरू कर दी गई है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।’’