विज्ञापन

Jabalpur Road Accident : ट्रक और ट्रैवलर के बीच भीषण टक्कर, 7 श्रद्धालुओं की हुई दर्दनाक मौत

नेशनल डेस्क : मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यह हादसा सिहोरा कस्बे के पास हुआ, जो जिला मुख्यालय से लगभग 65 किलोमीटर दूर है। इस दुर्घटना में प्रयागराज महाकुंभ से आंध्र प्रदेश लौट रहे 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। ये सभी श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने.

- विज्ञापन -

नेशनल डेस्क : मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यह हादसा सिहोरा कस्बे के पास हुआ, जो जिला मुख्यालय से लगभग 65 किलोमीटर दूर है। इस दुर्घटना में प्रयागराज महाकुंभ से आंध्र प्रदेश लौट रहे 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। ये सभी श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने के बाद वापस लौट रहे थे। आइए जानते है इस घटना का विस्तार से…

आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे श्रद्धालु

जबलपुर कलेक्टर ने इस हादसे पर बताया कि यह हादसा आज यानी मंगलवार सुबह 8 : 30 बजे हुई थी। मिनी बस और ट्रक की टक्कर में सात लोग मारे गए, जिनकी पहचान आंध्र प्रदेश के रहने वाले श्रद्धालुओं के रूप में हुई है। घटना के समय, ट्रक राजमार्ग पर गलत दिशा से आ रहा था, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। दुर्घटना में मिनी बस के अंदर कई लोग फंस गए। मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर और जबलपुर के पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे।

गलत दिशा से आ रही ट्रक से हुई टक्कर 

बता दें कि यह हादसा सिहोरा गांव के पास हुआ है। ट्रैवलर वाहन में सवार लोग प्रयागराज से लौट रहे थे, तभी विपरीत दिशा से गलत साइड पर चल रहे ट्रक से श्रद्धालुओं के वाहन की टक्कर हो गई। ट्रैवलर वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कई लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा, ट्रैवलर वाहन के पीछे चल रही कार भी हादसे का शिकार हुई। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है। हादसे का शिकार हुए लोग आंध्र प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं।

CM मोहन यादव ने जताया शोक 

इस हादसे पर सीएम मोहन यादव ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, ‘जबलपुर जिले के सिहोरा में नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर प्रयागराज से वापस आ रही ट्रैवलर और ट्रक की भीषण सड़क दुर्घटना में आंध्रप्रदेश राज्य के तीर्थयात्रियों की असामयिक मृत्यु एवं घायल होने का समाचार अत्यंत ही दुखद है, मेरी संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। वहीं  जिला प्रशासन को निर्देशित किया है कि घायलों का समुचित उपचार एवं सभी मृतकों के परिजनों से संपर्क कर पार्थवि देह को पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दु:ख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।‘

Latest News