विज्ञापन

इटावा: सौ करोड़ से 540 किलोमीटर बदहाल सड़कों का होगा निर्माण

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में करीब 100 करोड़ की लागत से लंबे समय से बदहाल 540 किलोमीटर सड़कों को निर्माण किया जायेगा। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजीव कुमार सैनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि करीब सौ करोड़ से अधिक की लागत से इटावा में 321 ग्रामीण सड़कों.

- विज्ञापन -

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में करीब 100 करोड़ की लागत से लंबे समय से बदहाल 540 किलोमीटर सड़कों को निर्माण किया जायेगा। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजीव कुमार सैनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि करीब सौ करोड़ से अधिक की लागत से इटावा में 321 ग्रामीण सड़कों की सूरत बदली जायेगी,इसके साथ ही 540 किलोमीटर सड़को का नवीनीकरण व मरम्मत कार्य शुरू हो जायेगा, इसी साल अप्रैल माह तक सड़कों की तस्वीर बदल जायेगी।

सैनी ने बताया कि इटावा के लोक निर्माण विभाग ने जनपद में 540 किलोमीटर की सड़कों की बदहाली दूर करने को कार्य शुरू कर दिया है। इटावा में सड़कों की स्थिति खराब होने की वजह से टूटी हुई सड़कों के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है इसी लिए राज्य प्रदेश सरकार की ओर से इस वित्तीय वर्ष में सभी सड़कों को ठीक करने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। प्रथम किस्त का बजट भी दे दिया गया है।लोक निर्माण विभाग के चारों खंडों के अंतर्गत आने वाली 310 सड़के ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का दावा है कि इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल तक कार्य पूरा कर दिया जाएगा।

लोक निर्माण विभाग के नोडल अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि सड़कों की विशेष मरम्मत और नवीनीकरण के कार्य स्वीकृत हुए हैं। जिनमें से 63 सड़कें विशेष मरम्मत स्वीकृत हुए हैं, जिनकी अनुमानित लागत 20 करोड़ रुपए है। ग्रामीण योजना में 321 सड़कों जिनकी लंबाई 540 किलोमीटर तक ठीक करवाया जाएगा। जिसकी लागत 81 करोड़ रुपए होगी।

इसके अतिरिक्त भरथना,बकेवर, लखना सिंडौस पर 20 किलोमीटर तक कार्य चौड़ाई प्रारंभ होगा। भरथना बाईपास 68 करोड़ लागत का प्रगति पर है, किसानों से बैनामा भी शुरू कर दिया है। प्रथम चरण पर 30 प्रतिशत कार्य प्रारंभ हो चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्र में जहां-जहां सड़कों पर जल भराव होता है वहां पर आरसीसी सड़क की जा रही है। इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल माह तक कार्य पूरा हो जाएगा।

Latest News