नई दिल्ली : दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर 24 फरवरी तक रोक लगा दी है। यह आदेश कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जारी किया। बता दें कि कोर्ट ने अमानतुल्लाह खान को निर्देश दिया कि वह आज शाम से ही संबंधित जांच में शामिल हो जाएं। इस मामले में अमानतुल्लाह खान के खिलाफ जांच चल रही है, और कोर्ट ने यह आदेश दिया है कि वह जांच प्रक्रिया में सहयोग करें, लेकिन इस बीच उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई गई है। अपडेट जारी है…