विज्ञापन

सुबह-सुबह दिल्ली में आया भूकंप, कई सेकंड तक डोलती रही धरती, दहशत में आए लोग

Earthquake hit Delhi : दिल्ली NCR वालों की सोमवार की सुबह भूकंप के तेज झटकों के साथ हुई। भूकंप तेज होने के कारण लोगों की नींद खुल गई और वे घरों से बाहर भागे। भूकंप सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 थी.

- विज्ञापन -

Earthquake hit Delhi : दिल्ली NCR वालों की सोमवार की सुबह भूकंप के तेज झटकों के साथ हुई। भूकंप तेज होने के कारण लोगों की नींद खुल गई और वे घरों से बाहर भागे। भूकंप सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 थी और यह सिर्फ जमीन से 5 किलोमीटर ही नीचे था। इसका केंद्र भी दिल्ली में था जिस कारण झटके ज्यादा तेज महसूस हुए। दिल्ली के साथ ही पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए। दिल्ली पुलिस ने भूकंप के तुरंत बाद हेल्पलाइन नंबर 112 भी जारी कर दिया है।

भूकंप के बाद दिल्ली NCR में लोग भागकर गलियों में पहुंचे। लोगों ने बताया की झटके बहुत तेज थे और जमीन से गड़गड़ की आवाज आने लगी थी। बच्चे बूढ़े और जवान सभी अपनी जान बचाने के लिए गलियों में भागे। दिल्ली स्टेशन पर बैठे एक यात्री ने बताया की जब भूकंप आया तो ऐसा लगा की जैसे जमीन के नीचे से कोई ट्रैन गुजरी हो।

प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर लोगों से सावधानी बरतने को कहा है। उन्होंने लिखा – दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने तथा संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया गया है। अधिकारी स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं।

Latest News