विज्ञापन

नौकरी लगते ही पत्नी के बदले तेवर, गुस्साए पति ने बुला ली CBI, फिर जो हुआ…

Husband Wife & CBI : प्यार में लोग क्या-क्या नहीं करते, लेकिन जब यही प्यार धोखे में बदल जाए तो दर्द के साथ-साथ गुस्सा भी बहुत आता है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के करोली से भी सामने आया है जिसमें प्यार में धोका मिलने पर एक पति ने अपनी पत्नी की बेवफाई ही नहीं बल्कि.

- विज्ञापन -

Husband Wife & CBI : प्यार में लोग क्या-क्या नहीं करते, लेकिन जब यही प्यार धोखे में बदल जाए तो दर्द के साथ-साथ गुस्सा भी बहुत आता है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के करोली से भी सामने आया है जिसमें प्यार में धोका मिलने पर एक पति ने अपनी पत्नी की बेवफाई ही नहीं बल्कि उसकी अवैध सरकारती नौकरी की साजिश का भी पर्दाफाश किया है। मामला इतना गंभीर निकला की केस CBI को सौपना पड़ा।

जमीन गिरवी रख लगवाई नौकरी-
दरअसल करोली के निवासी मनीष मीणा ने अपनी पत्नी सपना मीणा की रेलवे में नौकरी लगवाने के लिए अपनी जमीन गिरवी रख कर 15 लाख का कर्ज लिया। इसके बाद सपना को रेलवे में पॉइंट्स मैन की नौकरी मिल गई। लेकिन कुछ महीनो बाद उसने अपने पति को बेरोज़गार कह कर छोड़ दिया और तलाक की अर्जी डाल दी। गुस्साए पति ने इस पूरे मामले की पोल खोलने का फैसला लिया और इसकी शिकायत रेलवे विजिलेंस को दे दी।

 

Husband Wife & CBI
Husband Wife & CBI

 

घर वालों को किया बेइज्जत-
इस पूरे मामले को लेकर मनीष ने एक वीडियो में बताया की, “उसने लड़की के परिवार से बात की थी लेकिन उन्होंने अपनी बेटी मेरे साथ भेजने से मना कर दिया।” मनीष ने बताया की वो बड़े बुजुर्गों को साथ लेकर सपना के घर गया था ताकि बातचीत से मामला सुलझाया जा सके। लेकिन वहां भी उसने उसके परिवार को जलील किया और उस पर नशा करने के आरोप लगा दिए।

मनीष ने की एक और कोशिश-
परिवार बसाने के लिए मनीष ने एक और कोशिश की। इस दौरान उसने राजिंदर नाम के एक व्यक्ति से बात की और उसने मनीष को रेलवे में टेक्नीशियन की नौकरी दिलाने के नाम पर 9 लाख रूपए मांगे। रकम मिलने के बाद भी जब राजिंदर ने नौकरी नहीं लगवाई तो मनीष ने इसकी शिकायत रेलवे और CBI में कर दी।

 

Husband Wife & CBI
Husband Wife & CBI

 

CBI ने की छापेमारी तो सामने आया सच-
इस बाबत जब CBI ने छापेमारी की तो कई दस्तावेज सामने आए। जानकारी के अनुसार सपना ने रेलवे की नौकरी पाने के लिए डमी कैंडिडेट का इस्तेमाल किया। खुलासा होते ही रेलवे ने सपना मीणा को सस्पेंड कर दिया और उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

Latest News