अंबाला शहर: अंबाला जिला पुलिस द्वारा साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत अंबाला साइबर क्राइम पुलिस निरंतर साइबर अपराधियों पर नकेल कसने का कार्य कर रही है। बतादें कि अंबाला एसपी सुरेन्द्र सिंह भोरिया के नेतृत्व में साइबर आपराधियों पर कार्रवाई निरंतर की जा रही है। इसी कड़ी में अंबाला साइबर क्राइम पुलिस ने दर्ज साइबर फ्राड मामले में कार्रवाई करते हुए गत दिवस विभिन्न 4 मामलों में आरोपी मांगी लाल निवासी गांव लोहावट सियागो की ढाणी सिगडसर जम्बेश्वर नगरी जोधपुर राजस्थान, महिन्द्र कुमार निवासी जाटों की ढाणी सांवरीज जोधपुर राजस्थान, जफर इकबाल उर्फ छोटू व अहजाज निवासी नजदीक मस्जिद गांव बनारसी जिला मेवात को गिरफ्तार किया है।
इस दौरान साइबर पुलिस ने आरोपियों से 4 मोबाइल फोन व 25 हजार रुपए की नकदी बरामद की है। तत्पश्चात साइबर पुलिस ने सभी आरोपियों पर संबंधित कानूनी कार्रवाई करते हुए अंबाला कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां माननीय कोर्ट के आदेशानुसार आरोपी महिन्द्र कुमार को 5 दिन व आरोपी अहजाज को 2 दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया है, वहीं साइबर क्राइम से जुड़े मामलों में शामिल रहे अन्य 2 आरोपियों को कोर्ट ने न्यायिक हिरास्त में भेजने के आदेश सुनाए हैं।