विज्ञापन

लाहौर की पिच पर आज ऑस्ट्रेलिया-इंगलैंड में होगा मुक़ाबला; इंगलैंड के जेमी स्मिथ की प्लेइंग इलैवन में वापसी

कराची: चैंपियंस ट्रॉफी के चौथे मैच में दो दिग्गज टीमें आपस में भिड़ती हुई नजर आएंगी। ग्रुप बी के इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और इंगलैंड का आमना-सामना होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा। इंगलैंड की टीम हाल ही में भारत में तीन मैचों की वनडे सीरीज में 0-3 से हारकर आई.

- विज्ञापन -

कराची: चैंपियंस ट्रॉफी के चौथे मैच में दो दिग्गज टीमें आपस में भिड़ती हुई नजर आएंगी। ग्रुप बी के इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और इंगलैंड का आमना-सामना होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा। इंगलैंड की टीम हाल ही में भारत में तीन मैचों की वनडे सीरीज में 0-3 से हारकर आई है। दूसरी ओर 2023 वनडे विश्व कप की चैंपियन रहने वाली ऑस्ट्रेलिया अपने स्टार तेज गेंदबाजों के बिना ही मैदान में उतरने वाली है। वहीं इंगलैंड क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलैवन की घोषणा कर दी है। 22 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेला जाएगा। टीम में जेमी स्मिथ की वापसी हुई है और फिल साल्ट की जगह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। स्मिथ ने भारत दौरे पर सीमित ओवरों के दौरे के दौरान विकेटकीपिंग की थी।

 

Latest News