विज्ञापन

अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों को वापस लाने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की : कुलदीप धालीवाल

अमेरिका द्वारा निर्वासित भारतीय नागरिकों के मुद्दे पर बोलते हुए मंत्री कुलदीप धालीवाल (Kuldeep Dhaliwal) ने कहा कि अपने देशवासियों को वापस लाना अब भारत सरकार की जिम्मेदारी है

- विज्ञापन -

अमेरिका द्वारा निर्वासित भारतीय नागरिकों के मुद्दे पर बोलते हुए मंत्री कुलदीप धालीवाल (Kuldeep Dhaliwal) ने कहा कि अपने देशवासियों को वापस लाना अब भारत सरकार की जिम्मेदारी है। अजनाला में जनसभा कर लोगों की शिकायतों का निवारण करते हुए मंत्री धालीवाल (Kuldeep Dhaliwal) ने कहा कि हम इस मामले में भारत सरकार के संपर्क में हैं। हम उनसे विदेशों में फंसे देशवासियों को वापस लाने की भी अपील करते हैं।

पंजाब सरकार भी इस मुद्दे पर अपने नागरिकों के साथ है। जहां भी हमारी जरूरत होगी हम भी मौजूद हैं। मीडिया में आई उन खबरों के बारे में बोलते हुए कि कुछ लोग अपने देश वापस जाने को तैयार नहीं हैं, धालीवाल ने कहा कि यह कानून का मामला है। जब भी कोई देश किसी को निर्वासित करता है, तो उसे अपने देश वापस लौटना ही पड़ता है। वहां उनकी इच्छा या चाहत मायने नहीं रखती। इसलिए मेरी राय में उन सभी को वापस लौटना ही होगा।

वहीं अब जो खबर आ रही है, उससे अमेरिका में रह रहे अन्य लाखों भारतीयों के साथ देश में रह रहे उनके परिवार वालों के माथे में चिंता की लकीरें खींच गई हैं। अब 100 या 200 या 500 नहीं बल्कि 14 लाख पंजाबियों पर डिपोर्टेशन की तलवार लटक गई है।

Latest News