पंजाब डेस्क: फाजिल्का पुलिस ने एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ के नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 522 ग्राम हेरोइन, 01 अवैध पिस्तौल, 03 रॉड, 03 मोबाइल फोन और 01 मोटरसाइकिल सहित 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है।
सीआईए प्रभारी परमजीत कुमार की टीम ने गांव चक मौजदीन वाला-टोटियां वाला लिंक रोड पर चेकिंग के दौरान हरनेक सिंह (कोठा पक्की, राजस्थान) और हरप्रीत सिंह (बाहमनी वाला) को रोका। तलाशी के दौरान नशीले पदार्थ और हथियार बरामद होने के बाद वैरोका थाने में एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।
एसएसपी बराड़ ने कहा कि फाजिल्का पुलिस नशा माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और नशा तस्करों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।