तुमकूर। कर्नाटक के तुमकूर जिले के कुनिगल में एक नवजात शिशु को 60,000 रुपये में बेचने की कोशिश के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि महिला एवं बाल कल्याण विभाग, कुनिगल की वरिष्ठ पर्यवेक्षक हुच्चा रंगम्मा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। शिकायत में बताया गया कि कुनिगल सरकारी अस्पताल में एक अविवाहित महिला ने 20 फरवरी को एक बच्चे को जन्म दिया। महिला ने अपने साथी श्रीनंद (बच्चे का पिता), एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ज्योति और एक व्यक्ति मुबारक पाशा के साथ मिलकर 60,000 रुपये में नवजात को बेचने की साजिश रची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।