3rd China-India Youth Dialogue : भारत स्थित चीनी दूतावास और भारतीय युवा संघ ने 25 फरवरी को दिल्ली में संयुक्त रूप से तीसरा चीन-भारत युवा वार्तालाप आयोजित किया। दोनों देशों के युवाओं, मीडियाकर्मियों, थिंकटैंक के प्रतिनिधियों समेत सौ से अधिक लोग इस में उपस्थित हुए। चीनी राजदूत शु फेइहोंग ने भाषण देकर कहा कि युवा राष्ट्र का भविष्य और आशा हैं। चीन-भारत सम्बंध ने फिर से एक नई शुरूआत की पहल की है। इसने दोनों देशों के युवाओं के आदान-प्रदान व सहयोग के लिए विशाल मंच प्रदान किया है।
अखिल चीन युवा संघ के अध्यक्ष शु श्याओ ने एक वीडियो भाषण में चीनी आधुनिकीकरण में चीनी युवाओं की हिस्सेदारी की स्थिति का परिचय दिया। उन्होंने उम्मीद जतायी कि दोनों देशों के युवा संस्कृति को संभालकर समान विकास की कोशिश करेंगे, वैश्विक दक्षिण सहयोग में शक्ति डालेंगे और मानवता के साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण में अपना योगदान देंगे।
भारतीय युवा संघ के अध्यक्ष हिमाद्रीश सुवन ने कहा कि भारत-चीन युवा वार्तालाप दोनों देशों के बीच दोहरी पटरियों वाली आवाजाही की फ्लैगशिप परियोजना है, जिसे भारत सरकार का उच्च स्तरीय समर्थन मिला है। दो प्राचीन सभ्यता वाले देशों और बड़े नवोदित देशों के नाते भारत और चीन को स्थिर, अनुमानित और लचीले द्विपक्षीय सम्बंध की स्थापना करनी चाहिए। दोनों देशों के युवाओं के कंधों पर ऐतिहासिक जिम्मेदारी है। इस वार्तालाप में शामिल युवा प्रतिनिधियों ने राजनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति व शिक्षा क्षेत्रों और शांगहाई सहयोग संगठन में चीन-भारत सहयोग पर विचार साझा कर सुझाव पेश किये।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)