विज्ञापन

CM कार्यालय से आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाये जाने के विरूद्ध प्रदर्शन जारी रहेगा: AAP

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में भाजपा के सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से भीमराव आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें ‘हटाए जाने’ के खिलाफ वह अपना विरोध जारी रखेगी। आप विधायक संजीव झा के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में उनकी पार्टी के सहयोगी कुलदीप कुमार.

- विज्ञापन -

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में भाजपा के सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से भीमराव आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें ‘हटाए जाने’ के खिलाफ वह अपना विरोध जारी रखेगी। आप विधायक संजीव झा के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में उनकी पार्टी के सहयोगी कुलदीप कुमार ने दावा किया कि पार्टी के विधायकों को ‘जय भीम’ का नारा लगाने पर विधानसभा से निलंबित कर दिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा विधायक ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगा रहे थे, लेकिन आप विधायकों को ‘जय भीम’ का नारा लगाने के कारण सदन से निलंबित कर दिया गया।’’ झा ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से चित्रों को ‘हटाये जाने’ को सहन नहीं किया जाएगा और आप इसके विरूद्ध विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी। उन्होंने मांग की कि आंबेडकर और भगत सिंह के चित्र उसी तरह प्रदर्शित किए जाएं जैसे आप के शासन में रहने के दौरान किए गए थे।

दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने नवगठित सदन में मंगलवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण में बाधा डालने को लेकर विपक्ष की नेता आतिशी समेत 21 आप विधायकों को तीन दिनों के लिए निलंबित कर दिया। आप के अन्य विधायकों के साथ मिलकर आतिशी ने मुख्यमंत्री कार्यालय से बी आर आंबेडकर की तस्वीर कथित तौर पर हटाए जाने का विरोध किया था। आप विधायकों ने भाजपा नीत सरकार पर आंबेडकर का अनादर करने का आरोप लगाया और इस कदम के विरूद्ध नारेबाजी की।

इस आरोप से इनकार करते हुए भाजपा ने आप पर ‘अफवाह’ फैलाने का आरोप लगाया है और कहा है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में महात्मा गांधी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुमरू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें भी लगाई गई हैं।

Latest News