नई दिल्ली : आज यानी बृहस्पतिवार को दिल्ली विधानसभा के सत्र के तीसरे दिन काफी महत्वपूर्ण घटनाएं हो सकती हैं। शराब घोटाले में सीएजी रिपोर्ट पर चर्चा और बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट को डिप्टी स्पीकर नियुक्त करने का प्रस्ताव भी लाया जाएगा। बीजेपी की योजना है कि वे सत्र के दौरान लंबित 14 सीएजी रिपोर्ट को पेश करें, जो इस सत्र में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।
#WATCH | दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने आरोप लगाया कि अध्यक्ष के आदेश पर पुलिस, AAP विधायकों को विधानसभा परिसर में नहीं जाने दे रही है। pic.twitter.com/ZIGgPVANTD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2025
वहीं विपक्ष की नेता आतिशी का आरोप है कि विधानसभा के अध्यक्ष के आदेश पर पुलिस AAP विधायकों को विधानसभा परिसर में प्रवेश करने से रोक रही है। यह एक गंभीर मुद्दा बन गया है, क्योंकि आतिशी ने इसे देश के इतिहास में पहली बार होने वाली घटना बताया है, जब विधायकों को विधानसभा के अंदर जाने से रोका जा रहा है। यह सत्र दिलचस्प मोड़ पर है और इससे आने वाले समय में दिल्ली की राजनीति में और ज्यादा हलचल हो सकती है।