विज्ञापन

सोनीपत में गैंगवार, युवकों पर चली ताबड़तोड़ गोलियां…मौके पर मौत, दूसरा घायल

सोनीपत(संजीव घनघस) : हरियाणा के सोनीपत NH 44 हाईवे पर गांव कुमासपुर के नजदीक वीर ढाबा पर कार सवार कुछ युवकों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है। फायरिंग में एक की मौके पर मौत हो गई तो दूसरा घायल अवस्था में नागरिक अस्पताल लाया गया है। घटना वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो.

- विज्ञापन -

सोनीपत(संजीव घनघस) : हरियाणा के सोनीपत NH 44 हाईवे पर गांव कुमासपुर के नजदीक वीर ढाबा पर कार सवार कुछ युवकों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है। फायरिंग में एक की मौके पर मौत हो गई तो दूसरा घायल अवस्था में नागरिक अस्पताल लाया गया है। घटना वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। मौके पर एफएसएल टीम और लोकल थाना पुलिस भी पहुंची हुई है। पुलिस से आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और आसपास के सीसीटीवी चेक कर रही है। एफएसएल टीम द्वारा नमूने एकत्रित किए गए हैं। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

सोनीपत के कुमासपुर गांव के सामने एक ढाबा पर देर रात दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट से कोर्ट की तारीख से दीपक और मनदीप सोनीपत लौट रहे थे। जहां सोनीपत के गांव कुमासपुर के नजदीक वीर ढाबे पर उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी। इस दौरान ने एक गाड़ी में कुछ युवक आए और उन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। जहां मौके पर दीपक को करीबन 7 से 8 गोलियां मारी गई है। गोलियां लगने से मौके पर दीपक की मौत हो गई। वही उसके साथ मनदीप को भी गले में गोली लगी है। मनदीप को घायल अवस्था में नागरिक अस्पताल में लाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक दोनों की उम्र लगभग 35 के आसपास है।

दीपक पर 8 से ज्यादा मुकदमे

जानकारी के मुताबिक मृतक दीपक पर करीबन 8 से ज्यादा मुकदमे लूट,हत्या समेत अलग-अलग मामले चल रहे थे। दीपक का नाम संदीप बड़वासनी की हत्या मामले में भी सामने आया था। वही शाहपुर गाँव के धोले सरपंच की हत्या में भी उसी का नाम शामिल था। आज कोर्ट की तारीख से लौट रहे थे।

वही मनदीप सोनीपत के मुरथल का रहने वाला है। मनदीप पर भी किडनैप लूट समेत कई मामले चल रहे हैं। मनदीप भी दीपक के साथ कोर्ट से वापस आ रहा था। दीपक के इन दोनों मेडिकल लेकर बाहर आया हुआ था।

षड्यंत्र के तहत मारी गोलियां

मिली जानकारी के मुताबिक दीपक और मनदीप की गाड़ी की पहले से रेकी की जा रही थी। दोनों जब सोनीपत के कुमारपुर गांव के नजदीक के ढाबे पर उतरे तो पीछे से ताबड़तोड़ गोलियां मारी गई। एक षड्यंत्र के तहत गोलियां मारी गई है।

Latest News