विज्ञापन

रावी नदी में जलस्तर बढ़ने से नदी पर बना पुल ढहा, 7 गांवों का शहर से टूटा संपर्क

पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण रावी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है।

- विज्ञापन -

गुरदासपुर (अवतार सिंह): पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण रावी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। दीनानगर कस्बे के मकोड़ा पतन में रावी नदी पर बना अस्थायी पुल, जो रावी नदी के पार के सात गांवों को शहर से जोड़ता है, ढह गया है, जिससे लोगों को काफी कठिनाई हो रही है। लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इस पुल को पार कर रहे हैं।

रावी नदी के उस पार रहने वाले गांवों के लोगों ने बताया कि यह अस्थायी पुल आजादी से पहले वाले पुल जैसा ही है। कई सरकारें आईं और गईं, लेकिन किसी ने रावी नदी पर स्थायी पुल नहीं बनाया। उन्होंने बताया कि रावी नदी के उस पार सात गांव हैं, जिनका बरसात के दिनों में शहर से संपर्क टूट जाता है और लोगों का एकमात्र सहारा नाव ही है।

लेकिन पानी अधिक होने के कारण नाव भी नहीं चल पाती, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस पुल का निर्माण जल्द किया जाए ताकि रावी नदी के उस पार रहने वाले लोग भी आजादी का नजारा ले सकें।

Latest News