विज्ञापन

CM Mann की हड़ताल पर बैठे तहसीलदारों को चेतावनी, कहा- अब आगे लोगों का फैसला

विजिलेंस ब्यूरो की कार्रवाई के विरोध में पंजाब में तहसीलदार सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं।

- विज्ञापन -

चंडीगढ़: विजिलेंस ब्यूरो की कार्रवाई के विरोध में पंजाब में तहसीलदार सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। बता दें कि, तहसीलदारों नें शुक्रवार तक काम न करने का फैसला किया है। इसे लेकर पंजाब सरकार एक्शन मोड में आ गई है। जिसे लेकर सीएम भगवंत मान ने ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर चेतावनी दी है।

सीएम भगवंत मान ने तहसीलदारों को चेतावनी देते हुए कहा है कि सामूहिक अवकाश के लिए तहसीलदारों को बधाई। अब लोग तय करेंगे कि वे अवकाश के बाद कहां ज्वाइन करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि, तहसीलदार अपने भ्रष्ट साथियों के समर्थन में हड़ताल पर जा रहे हैं, लेकिन हमारी सरकार रिश्वतखोरी के खिलाफ है। आज सीएम भगवंत मान खरड़ समेत कुछ अन्य तहसीलों का दौरा करेंगे।

Latest News