Arrested Drug Smuggler : जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस की टीम ने 52 ग्राम हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक पंजाब के गढ़शंकर का रहने वाला है, ऐसे में पुलिस के द्वारा यह जानकारी जुटा जा रही है कि आरोपी यहां पर किसे यह हेरोइन की सप्लाई करने आया था और कौन-कौन लोग इस काले कारोबार से जुड़े हुए हैं।
52 ग्राम हेरोइन के साथ 1 युवक गिरफ्तार
बता दे कि पुलिस ने नशीले पदार्थ को अपने कब्जे में ले लिया है और अब आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। मनाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम जब 15 मील में गश्त कर रही थी। तो इस दौरान उन्होंने जब एक युवक की तलाशी ली। तो उसके कब्जे से यह हेरोइन बरामद की गई।
पंजाब का रहने वाला है आरोपी
आरोपी युवक की पहचान राजीव कुमार निवासी बोरा गढ़शंकर जिला होशियारपुर पंजाब के रूप में हुई है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि इससे पहले भी मनाली में कई युवकों को नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया है। ऐसे में जिला कुल्लू से नशे को खत्म करने के लिए पुलिस की टीम लगातार काम कर रही है। आरोपी युवक को अदालत में पेश कर इस मामले में आगामी कार्रवाई भी की जा रही है।
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने भी स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि अगर कोई भी व्यक्ति नशे के कारोबार से जुड़ा हुआ है। तो इस बारे तुरंत पुलिस को सूचित करें।