विज्ञापन

ठियोग पुलिस ने एक युवक को चिट्टे सहित किया गिरफ़्तार

हिमाचल: उपमंडल ठियोग के साथ लगते दहन घाटी के पास पुलिस ने नाके के दौरान चिट्टे की खेप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। डीएसपी सिदार्थ शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने रोजमर्रा कि तरह नाका लगाया हुआ था, इस दौरान पुलिस ने युवक से 2.81 ग्राम चिट्टा.

- विज्ञापन -

हिमाचल: उपमंडल ठियोग के साथ लगते दहन घाटी के पास पुलिस ने नाके के दौरान चिट्टे की खेप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। डीएसपी सिदार्थ शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने रोजमर्रा कि तरह नाका लगाया हुआ था, इस दौरान पुलिस ने युवक से 2.81 ग्राम चिट्टा बरामद किया। युवक कि पहचान प्रेम पुत्र गोपाल गांव राजपुरा डाकखाना नोगली तहसील रामपुर उम्र 29 साल के रूप में हुई है।

Latest News