मार्च में 14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) का तीसरा सत्र चीन की राजधानी पेइचिंग में आयोजित हुआ। चीनी प्रधान मंत्री ली छ्यांग ने सरकारी कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत की। रिपोर्ट में “उभरते उद्योगों और भविष्य के उद्योगों को विकसित करना और विस्तार करना” और “डिजिटल अर्थव्यवस्था में नवीन जीवन शक्ति को प्रोत्साहित करना” जैसी सामग्री से संकेत मिलता है कि चीन का वैज्ञानिक और तकनीकी नवाचार इंजन अपनी शक्ति बढ़ाएगा और उच्च गुणवत्ता वाले विकास के ट्रैक पर तेजी लाएगा।
म्यांमार के वरिष्ठ पत्रकार सोए निंग तुन ने अपने लेख “डीपसीक ग्लोबल इनोवेशन लीडर बन गया” में एआई प्रौद्योगिकी में चीन की सफलता को वैश्विक नवाचार परिदृश्य के पुनर्निर्माण में एक ऐतिहासिक घटना माना है। उन्होंने कहा कि डीपसीक की सफलता इस धारणा को चुनौती देती है कि चीन की अर्थव्यवस्था अस्थिर है और यह उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में आगे बढ़ने की चीन की अद्वितीय क्षमता को प्रदर्शित करती है।
तुर्की के सोशल प्लेटफॉर्म पर CGTN तुर्की के सर्वेक्षण डेटा चीन के नवाचार की अंतर्राष्ट्रीय मान्यता की पुष्टि करते हैं: 53.9% उत्तरदाताओं ने नई ऊर्जा वाहनों को “चीन के वैज्ञानिक और तकनीकी नवाचार उत्पादों का सबसे अधिक प्रतिनिधि” बताया। तुर्की के अर्थशास्त्री मुहम्मद बयराम ने कहा कि चीनी कार कंपनियों के निवेश और तुर्की में कारखानों के निर्माण से न केवल उत्पादन लागत में कमी आई है, बल्कि स्थानीय ऑटोमोबाइल उद्योग श्रृंखला के उन्नयन को भी बढ़ावा मिला है।
“चीनी और कोरियाई युवा विश्व स्तरीय उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं” शीर्षक से दक्षिण कोरिया के डोंगगुक विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ली यंग-चान ने युवा समूह पर नवोन्मेषी सहयोग की मुख्य भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि चीन और दक्षिण कोरिया के युवा लोगों के कंधों पर द्विपक्षीय सम्बंधों की भावी दिशा तय करने का महत्वपूर्ण दायित्व है।
श्रीलंका के कोलंबो विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में प्रोफेसर प्रियंका दुनुसिंघे चीन की नवाचार सफलता का श्रेय व्यवस्थित दीर्घकालिक योजना और क्रियान्वयन को देते हैं। इस प्रकार की योजना कृषि, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा विनिर्माण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में परिलक्षित होती है। पाकिस्तानी टिप्पणीकार खालिद तैमूर ने लाइव प्रसारण में कहा कि चीन समान जीत वाले सहयोग पर जोर देता है और वैज्ञानिक और तकनीकी नवाचार और वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देना जारी रखता है।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)