नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के आंगनवाड़ी केन्द्रों पर जरूरी जल्द ही मुफ्त बालवाड़ी (क्रेच) की सेवा भी उपलब्ध करायी जाएगी और दिल्ली सरकार का महिला एवं बाल विकास विभाग इसके लिए जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था करने के लिए कदम उठा रहा है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘ दिल्ली में 140 आंगनवाड़ी केंद्र संचालित किये जा रहे हैं। अगले महीने तक 60 और केंद्र खुल जाएंगे। हमारा लक्षय़ अगले तीन महीनों में इन केंद्रों में बालवाड़ी सेवा उपलब्ध कराने के लिए सभी आवशय़क सुविधाएं जुटाने की हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि इन बालवाड़ी में छह महीने और उससे अधिक उम्र के बच्चों के लिए पालने, पौष्टिक भोजन और खिलौने उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बालवाड़ी में नामांकित होने वाले बच्चों के लिए एक विशेष आहार सूची तैयार की जा रही है।
उन्होंने कहा कि विभाग के पोषण विशेषज्ञ बच्चों के स्वास्थ्यवर्धक विकास के लिए फाइबर, प्रोटीन और आवशय़क पोषक तत्वों से भरपूर भोजन योजना तैयार कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि ‘डेकेयर सेंटर’ तीन साल या उससे अधिक उम्र के बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा भी प्रदान करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करेंगे कि बच्चों को पूरी देखभाल, उचित पोषण और उच्च गुणवत्ता वाला भोजन और शिक्षा मिले।’’ उनका कहना था कि ये सुविधाएं सभी पृष्ठभूमि के बच्चों के लिए उपलब्ध होंगी।
अधिकारी ने बताया कि उचित देखभाल सुनिश्चित करने के लिए विभाग अतिरिक्त महिला कर्मचारियों की भी भर्ती करेगा।